हिमाचल CM सुक्खू ने नई दिल्ली में पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

Muskan Chaurasia
Dec 27, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया, जिसके बाद से पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.

वहीं, निधन पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तब मनमोहन सिंह जी ने देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाला.

साथ ही कहा कि देश का सोना जो गिरवी रखा हुआ था. उसे वापस लाया और देश की गरिमा को नई पहचान दिलाई.

बता दें, सीएम सुक्खू शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के दिल्ली आवास पर पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

सीएम ने एक्स लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन से पूरे देश की आँखें नम हैं. उनका हर कार्य सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा.

पूर्व PM एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन अत्यंत व्यथित है. पूरे देश और कांग्रेस परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है.

आज भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है. उनकी दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया.

ईश्वर से प्रार्थना है कि वह पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.

VIEW ALL

Read Next Story