दिल्ली की इन 5 जगहों को माना जाता है भूतिया

Riya Bawa
Sep 21, 2024

अगर दिल्ली जाओ तो लाल किला और कुतुब मिनार के इलावा भूतिया जगह भी है.

भूत-प्रेत आत्माएं यह असली है या नहीं इनकी पुष्टी करना तो मुश्किल है लेकिन कुछ लोगों भरोसा होता है

अक्सर आपने फिल्मों में अपनी किसी दोस्त या फिर कभी अपने परिवार सदस्या से भूतों के बारे में सुना होगा

चलिए आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जो भूतिया कहानियों के लिए जानी जाती हैं

Feroz Shah Kotla Fort​

फिरोज शाह तुगलक ने 1354 में इस किले का निर्माण किया था अब यह जगह खंडर है यहां गुरूवार को मोबत्तियां और अगरबत्तियां जलती हुई दिखाई देती है

Khooni Darwaza​

इसे दिल्ली की सबसे भूतिया जगह में देखा जाता है. लोगों का कहना है कि यहां लोगों के चीखने और रोने की आवाजें आती हैं

Agrasen Ki Baoli​

ऐसा कहा जाता है कि एक बार काले पानी से भरी बावली में रहस्यमय तरीके से लोगों ने डूबकर जान दे दी थी तब से माना जाता है कि यहां चीखें सुनाई देती हैं

Delhi Cantonment​

लोगों का कहना है कहना कि यहां सफेद साड़ी में एक महिला का भूत घूमता है. महिला लोगों से लिफ्ट मांगती है.

Malcha Mahal​

अवध घराने की बेगम अपने दो बच्चों, पांच नौकरों और 12 कुत्तों के साथ यहां रहने के लिए आईं थीं लेकिन कभी यहां से बाहर नहीं निकल पाईं

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताई जगहें सिर्फ मान्ताओं पर आधारित है. जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story