राजधानी में 52.3 डिग्री तापमान के बीच Delhi-NCR में हुई बारिश, जानें मौसम का हाल
Muskan Chaurasia
May 29, 2024
दिल्ली में इन दिनों गर्मी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. हर दिन लोगों को बढ़ती गर्मी से बुरा हाल है.
वहीं, बुधवार को राजधानी के मुंगेशपुर इलाका सबसे गर्म रहा. यहां पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
मौसम विभाग ने पहले ही बुधवार को लेकर गर्मी व लू का रेड अलर्ट जारी किया था.
हालांकि, आज Delhi-NCR में कुछ देर हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है.
वहीं, मुंगेशपुर के अलावा नजफगढ़ में 48.6 डिग्री सेल्सियस, जफरपुर में 48 डिग्री, पूसा में 48.3 डिग्री, और पीतमपुरा में 48.3 डिग्री सेल्सियस तामपान रहा.
IMD के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसके साथ ही 31 मई और 1 जून को तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आएगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर और पूरे उत्तर-पश्चिम में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है.