बारिश में कान में इंफेक्शन से राहत के लिए अपनाएं ये होम ट्रीटमेंट

Riya Bawa
Jul 07, 2024

मानसून का आगमन होते ही गर्मी से बेशक राहत मिलती है परतुं इससे कई बीमारियां होती है.

Ear Infection in Monsoon Reason

बारिश के मौसम में अब स्किन और सेहत की समस्याएं बढ़ रही है, इसमें एक है कानों में इंफेक्शन

Ear Infection

बरसात में कानों में इंफेक्शन से कैसे बचे और क्या रहते है संकेत, इसके बारे में घरेलू नुस्खे बताएंगे..

Why ear infections during Monsoon

हयूमिडिटी होने की वजह से कानों के इंफेक्शन बढ़ता है. कान में गंदगी और ईयरबड्स के निशान भी कान में इंफेक्शन का कारण हो सकते हैं.

कान के इंफेक्शन से बचाव के उपाय (How to prevent ear infections)

Keep your ears clean

इस मौसम में कानों के इंफेक्शन से बचने के लिए आप कान को रोजाना साफ रखें. हर बार नरम कॉटन के साफ कपड़े का उपयोग करें

Clean Earbuds

मौसमी इंफेक्शन से बचने के लिए आप साफ ईयरबड्स का इस्तेमाल करें. ईयरबड्स और कॉटन भी ज्यादा इस्तेमाल न करें

Mustard oil

कान के मैल को साफ करने के लिए सरसों तेल सबसे बेस्ट माना जाता है. दोनों कानों में 3-4 बूंद तेल डालें.

Warm olive oil

ऑलिव ऑयल कान के इन्फेक्शन को दर्द करने में काफी मददगार हो सकता है.

Disclaimer

लेख में बताई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story