Happy Birthday Bharti Singh: शो के ऑडिशन देने से लेकर अपने खुद के शो तक, जानिए भारती सिंह का सफर!

भारती सिंह एक भारतीय हास्य कलाकार और टेलीविजन हस्ती हैं.

भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था.

भारती सिंह स्टैंड-अप कॉमेडी रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में दूसरी रनर-अप थीं, जहां उन्होंने 'लल्ली' नामक अपने स्टैंड-अप कॉमेडी बाल चरित्र का किरदार निभाया था.

दिसंबर 2017 में, भारती ने लेखक हर्ष लिम्बाचिया से शादी की और उनका एक बैटा भी है जिसका नाम लक्ष सिंह लिंबाचिया है.

भारती सिंह को तीरंदाजी और पिस्टल शूटिंग में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिया जा चूका है. भारती के कॉलेज टाइम में वह पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं.

कॉमेडी की दुनिया में एंट्री लेने से पहले भारती के जीवन में कई रातें ऐसी भी गईं जब उन्हें भूखे पेट सोना पड़ा था.

भारती का परिवार गरीब था और जब वह 2 साल की थी तब उनके पिता की मौत हो गयी थी.

कई लोग भारती की कॉमेडी और उनके मोटापे का मजाक बनाते थे, पर महनत और टैलेंट के साथ आज आप देख सकते हैं वह किस मुकाम पर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story