कैसे रेसलर बने दलीप सिंह राणा और कैसे पड़ा खली नाम
Riya Bawa
Aug 27, 2024
दुनिया के महान रेसलरों में से एक दलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली का जन्मदिन आज है.
द ग्रेट खली का जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के धिराना गांव में हुआ था.
दलीप सिंह राणा उर्फ खली भारत के इकलौते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं. वे भारत की शान माने जाते हैं
लड़के ने अंडरटेकर जैसे दिग्गज को हराया और वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट में हैवीवेट चैंपियन बनने का सपना भी साकार किया.
जन्मदिन पर आज हम आपको बताते हैं उनके फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी...
परिवार
खली का जन्म एक किसान परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम ज्वाला और मां का नाम टंडी देवी है.
पत्थर तोड़ने का काम
घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण दिलीप बचपन में पढ़ाई नहीं कर सके. गांव में पत्थर तोड़ने का काम करते थे
वजन/हाइट
खली की हाइट 7 फीट 1 इंच है और उनका वजन लगभग 150-160 किलो के बीच बताया जाता है.
2000 में करियर किया शुरू
मेहनत के बाद साल 2000 में उन्होंने अमेरिका में पहली बार रेसलिंग का अपना करियर शुरू किया. साल 2006 में वे वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट जिसे आप डब्ल्यूडब्ल्यूई के नाम से जानते हैं.