हार्ट अटैक आजकल लोगों में बढ़ता जा रहा है. छोटी उम्र में बच्चे इस बीमारी का शिकार हो रहे है.

Riya Bawa
Apr 30, 2024

Symptoms Of Heart Attack

बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण हार्ट अटैक का खतरा काफी बढ़ गया है

Heart Attack Alert

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर कुछ ऐसे संकेत देता है जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें.

Chest pain

सबसे पहला संकेत हार्ट अटैक आने से पहले सीने में दर्द, जकड़न महसूस होता है.

Legs Swelling

पैरों में सूजन भी एक हार्ट अटैक का संकेत माना जाता हैं. ऐसे में हार्ट अच्छे से पंप नहीं कर पाता.

Weakness in the left side of body

शरीर के बाएं हिस्से में जैसे हाथ में दर्द, कंधे और जबड़े में कमजोरी महसूस हो खतरा हो सकता है.

थकान

हद से ज्यादा थकान होने से रक्त का प्रवाह भी अच्छे से नहीं होता जिससे हार्ट अटैक होता है.

Bloating

अगर आपको ब्लोटिंग की समस्या होती है तो यह लक्षण भी हार्ट अटैक का संकेत देता है.

Digestion slowing down

हार्ट अटैक का एक ओर संकेत है पाचन पर भी असर पड़ता है.

Prevent a Heart Attack

डाइट का ध्यान, हरी सब्जियां, साबुत अनाज डाइट में शामिल करें.

Disclaimer

हार्ट अटैक से जुड़े संकेत के बारे में दी गई जानकारी केवल तथ्यों पर ही आधारित है. ZeePHH इसकी पुष्टि नहीं करता, डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story