5 नवंबर, रविवार को भारत का साउथ अफ्रीका के साथ वनडे मुकाबला था जिसमें भारत ने उन्हें 243 रन से हराया.
साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबले में विराट कोहली ने अपनी 49वीं सेंचुरी बना सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.
विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 277 पारियों में 49 सेंचुरी बनाई जबकि सचिन तेंदुलकर ने 452 पारियों में 49 सेंचुरी.
विराट कोहली का रविवार को 35 वां जन्मदिन था जिस मोके पर उन्होंने सेंचुरी बना पुरे भारत को तोहफा दिया है.
विराट कोहली ने मैच में 121 बॉल पर 101 रन बना नॉट आउट रहे.
विराट कोहली वनडे में अपने जन्मदिन पर शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली शतक बना चुके हैं.
विराट इस वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 543 रन बना चुके हैं जिनमें उन्होंने 4 फिफ्टी और 2 शतक लगाए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट को 101 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला जो उनका ICC वर्ल्ड कप में 12वां अवार्ड है.