कुछ इस तरह से कृष्ण जी को सजाएं देखते रह जाएंगे लोग
Riya Bawa
Aug 25, 2024
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी.
भगवान कृष्ण का श्रृंगार और वस्त्र दिव्यता और सौंदर्य का प्रतीक हैं
कृष्ण जन्म दिवस पर भगवान श्री कृष्ण का हार श्रृंगार किया जाता हैं और उस दिन उनको बेहद सुंदर सजाया जाता हैं
कृष्ण जी के झुले और मोर पंख भी सजाया जाता हैं
इन सब आभूषणों से कृष्ण जी को सजाया जाता हैं आइए जानते हैं कौन से हैं आभूषण
Clothing
भगवान कृष्ण को विभिन्न प्रकार के वस्त्र पहनाए जाते हैं जिसमें विशेष रुप से पीताम्बर,धोती, कुर्ता और शॉल शामिल होते हैं कृष्ण जी के लिए रेशम और सूती के कपड़े प्रचलित होते हैं
Jewelry
कृष्ण जी को विभिन्न प्रकार के गहने पहनाए जाते हैं जैसे कि मोती, सोने की चेन, कंठी, बाजूबंद, कंगन, और पायल इनके अलावा कृष्ण जी के कानों में कुंडल और बांसुरी भी होती हैं
Flowers Decoration
कृष्ण जी के श्रृंगार में फूलों का विशेष महत्व होता है उनके सिर पर और गले में फूलों की माला पहनाई जाती है. खासकर गजरे और चंपा के फूलों का उपयोग किया जाता हैं.
Flute
कृष्ण जी की पहचान उनकी बांसुरी से भी होती हैं जिसको वे हमेशा अपने पास रखते हैं उनकी बांसुरी को भी सजाया जाता हैं