काजल लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

Riya Bawa
Sep 02, 2024

काजल के बिना लड़कियों का मेकअप अधुरा माना जाता है

हर लड़की अपनी आंखों की सुंदरता को बढ़ाने लिए काजल का इस्तेमाल करती है

आइए आपको बताते है काजल का इस्तेमाल किस तरह से करें जिससे आपकी आंखों को खतरा न हो

kajal Quantity

काजल लगाते समय सबसे पहले अपनी आंखो को साफ करे और काजल हमेशा हरबल और आयुर्वेदिक का ही इस्तेमाल करें

Right way to apply

काजल हमेशा नैचुरल या शुद्ध ही लगाएं नैचुरल और शुद्ध काजल का ही इस्तेमाल करें बाजार से मिलने वाली कैमिकल से भरपूर काजल आपकी अंखो को हानि पहुंचा सकते है

Dryness in eyes

कई बार काजल में एसे कैमिकल पाएं जाते है जिस कारण आंखो में रुखापन आ जाता है जिस कारण आंखो में जलन और दर्द आ जाता है

Do not use in excess

काजल का बहुत अधिक मात्रा में उपयोग न करें. हल्के से लगाएं और इस बात का ध्यान रखें कि यह आंखों के अंदर न जाए

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें

VIEW ALL

Read Next Story