काले रंग को नजर से बचाने एकमात्र उपाय माना जाता है. इसलिए काला धागा हर कोई पहनता है.
Riya Bawa
Mar 16, 2024
हर कोई व्यक्ति बुरी नजर से बचने के लिए काला धागा पहनता हैं. आखिर क्यों पहना जाता है काला धागा
कब पहनें काला धागा
धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक काला धागा पहनने के लिए मंगलवार और शनिवार सबसे अच्छा माना जाता है.
काला धागा पहनने के फायदे (Kala dhaga bandhne ke fayde)
पैर में काला धागा पहनने से आंख की रोशनी मजबूत होती है.
बुरे प्रभाव से बचाव
ऐसी मान्यता है कि काला रंग बुरे प्रभाव से बचाता है और बुरे प्रभाव वाली शक्तियां बच्चे से दूर रहती हैं.
पेट से ज़ुड़ी परेशानी दूर
कहा जाता है कि पेट से ज़ुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए भी पैर में धागा पहना जाता है.
सफलता मिलना
हाथ में काला धागा पहनने से काम में सफलता मिलती है.
पैसों की परेशानी दूर
पैर के अंगूठे में काला धागा पहनना ज्यादा अच्छा माना जाता है.
मेन गेट पर बांधे
काला धागा घर के गेट के बाहर बांधने से निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है
ऐसे पहने काला धागा
काले धागे को हमेशा 9 गांठ बांधने के बाद ही पहनना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.)