करीन कपूर के बारे में 10 रोचक बातें जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे

Raj Rani
Sep 21, 2024

बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'बेबो' करीना आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं, आइए इस मौके पर उनके बारे में ऐसी बातें जाने जो आपको शायद ही पता हों.

जब करीना का जन्म हुआ तो उनके दादा राज कपूर ने उनका नाम सिद्धिमा रखा.

बाद में उनकी मां बबीता ने कथित तौर पर लियो टॉल्स्टॉय की अन्ना करेनिना से प्रेरणा लेते हुए इसका नाम बदलकर करीना रख दिया.

करीना कपूर ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से बिजनेस की पढ़ाई की है.

करीना ने कुछ समय तक कानून की पढ़ाई भी की, क्योंकि वह फौजदारी वकील बनना चाहती थीं.

मनोरंजन उद्योग में आने से पहले करीना ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से माइक्रो कम्प्यूटर का एक लघु पाठ्यक्रम भी लिया था.

अभिनय के अलावा करीना ने फिल्म देव (2002) के गीत 'जब नहीं आए' के ​​लिए पार्श्व गायिका के रूप में भी काम किया.

करीना ने अब तक दो किताबें लिखी हैं, द स्टाइल डायरी ऑफ ए बॉलीवुड दिवा और करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल.

अभिनेत्री ने कहो ना...प्यार है, कल हो ना हो और क्वीन जैसी सफल फिल्मों में भूमिकाएं अस्वीकार कर दीं.

करीना ज्यादातर हाथ से बना खाना खाती हैं और अपने खाने में एक चम्मच घी मिलाना पसंद करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story