गर्मियों का मौसम आते ही आउटफिट हो या फुटवियर इसका चुनाव करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

अक्सर जब हम ऑफिस जाते है तो परफेक्ट फुटवियर के चुनाव में दिक्कत आती है.

Best Footwear in Summers

आज हम आपको कुछ ऐसे फुटवियरस के बारे में बताएंगे जिसमें लड़कियां स्टाइलिश दिखेगी.

Loafer

लोफर फुटवियर एक अच्छा ऑप्शन है जिसको आप सूट, जीन्स साथ ही साड़ी के साथ भी वियर कर सकती हैं.

Slingback footwear

स्लिंगबैक फुटवियर आप पार्टी में पहने जा सकते हैं. इस फुटवियर को आप डेनिम के साथ वियर कर सकती हैं.

Punjabi Jutti

ट्रेडिशनल लुक के लिए पंजाबी जूती सबसे अच्छा ऑप्शन है जिसको आप पंजाबी सूट, जीन्स और कुर्ती के साथ ही वियर कर सकते हैं.

Sandals

सैंडल गर्मियों में बहुत ज़्यादा आरामदायक होते है. इसको आप किसी के साथ स्टाइल कर सकते है.

Heels

अक्सर पार्टी वियर आउटफिट के लिए हील्स बहुत ही बेस्ट है. इसके साथ ही फॉर्मल लुक के साथ भी हील्स कैरी कर सकते है.

Flats

फ्लैट सबसे आरामदायक होते है. इस तरह के फुटवियर को आप किसी भी आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकते हैं.

Mules

म्यूल्स गर्मियों में पहनने के लिए एक सबसे कंफर्टेबल ऑप्शन है. इस आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों के साथ पहन सकते हैं.

Leather Slippers

लेदर की चप्पलें सबसे कंफर्टेबल और स्टाइलिश होती है जिन्हें आप जींस, शॉर्ट्स और स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story