सिर्फ एक मोर पंख रख लें, रातों रात बदल जाएगी किस्मत

Krishna Mor Pankh Benefits

भगवान श्री कृष्ण को मोरपंख बहुत प्रिय है. अक्सर देखा होगा कि मुकुट में मोरपंख हमेशा लगा होता है.

Peacock Feathers at Home

मोर पंख को घर में या अपने साथ में रखने से कई फायदे होते है इसके बारे में आज जानकारी देंगे.

Benefits of Peacock Feathers

वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख से जुड़े कई उपाय करने से कई लाभ मिलते हैं.

घर पर मोर पंख रखने से मिलेगे ये गजब के फायदे

Negativity

घर में नेगेटिविटी दूर करने के लिए आप भगवान श्रीकृष्ण का चित्र और मोरपंख लगाएं इससे आपके घर में सुख-शांति भी बनी रहेगी.

Victory over your enemies

अगर आपके कई मित्र/शत्रु है जो आपको परेशान करते है तो आप शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी के माथे से सिंदूर लेकर मोरपंख पर लगाएं और इस मोरपंख को बहते हुए पानी में बहा दें.

Evil Eye

अक्सर बच्चों को नजर बहुत जल्दी लग जाती है जिसके कारण बच्चे रोने लगते हैं ऐसे में उनके हाथ में मोरपंख बांधना चाहिए.

Family issue/dispute dissolve

यदि आपके घर में कलह-कलेश रहता है या घर में लड़ाई होती है तो आज ही घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाएं.

Increases interest in studies

अक्सर देखा होगा कि बच्चे शौक में किताबो में मोरपंख रखते हैं ऐसे में हम आपको बता दें कि किताबों में मोरपंख रखने से पढ़ाई में रुचि बढ़ती है.

Peacock Feather Vastu Direction

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मोर पंख रखने की सबसे अच्छी जगह दक्षिण-पश्चिम और पूर्व दिशा होती है.

Disclaimer

इस लेख में दी गई सूचना वास्तु शास्त्र के अनुसार है. Zee PHH इसकी पुष्टी नही करता है.

VIEW ALL

Read Next Story