Mulank Rashifal Today June 17: मूलांक 3, 5 और 8 वाले जातकों को सतर्क रहने की जरूरत, जानिए मूलांक के हिसाब से अपना आज का राशिफल!
Rajan Nath
Jun 16, 2023
मूलांक 1 का आज का राशिफल
आज आपका दिन खुशाल रहेगा और कार्यक्षेत्र व व्यपार में किस्मत का साथ मिलने की पूरी सम्भावना है.
मूलांक 2 का आज का राशिफल
नए कार्यों को अगर शुरू करना चाहते हो तो किसी अनुभवी की रहे गए लेकर ही कार्य की शरुवात करें. पुराने मित्रों से मुलाकात का योग भी बन सकता है.
मूलांक 3 का आज का राशिफल
व्यापारिक यात्रा पर जाने का योग बन सकता है और परिवार वालों से किसी बात को लेकर अनबन भी हो सकती है जिसके कारण दिन थोड़ा तनावपूर्ण भरा व्यततीत होने का योग है.
मूलांक 4 का आज का राशिफल
आज आपको उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं और नए कार्यों को करने के लिए अच्छा दिन साबित हो सकता है. धार्मिक कार्यो के प्रति रूचि बढ़ेगी.
मूलांक 5 का आज का राशिफल
आज आपका दिन उतार चढ़ाव भरा रहेगा और आज कार्यक्षेत्र में आपका दिन आपके अनुकूल ही रहेगा.
मूलांक 6 का आज का राशिफल
नये कार्यों को अंजाम न दें क्योंकि बाधाएं आ सकती हैं. व्यपार के क्षेत्र में लाभ कम ही दिखाई देगा और घर वालों का साथ मिलेगा.
मूलांक 7 का आज का राशिफल
आज आपका दिन उत्साह से परिपूर्ण रहेगा और आज आपके आत्मविश्वाश में वृद्धि होगी. पुराने अटके काम बन सकते हैं.
मूलांक 8 का आज का राशिफल
आज कार्यक्षेत्र में नए बदलाव आ सकते हैं और नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. इसके साथ ही कोई नया कार्य करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें.
मूलांक 9 का आज का राशिफल
आज परिवार के संग बाहर यात्रा पर जाने का योग बन सकता है और दिन आपका खुशहाल रहेगा. खाने पीने का ध्यान रखें नहीं तो किसी बड़ी समस्या का सामना भी करना पढ़ सकता है.