पंकज उधास की ये गजलें तन्हा दिलों को देती हैं सुकून
Raj Rani
May 17, 2024
Pankaj Udhas
पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को हुआ था और 26 फरवरी 2024 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह एक भारतीय गजल और पार्श्व गायक थे जो हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.
Chandi Jaisa Rang Hai Tera
90 के दशक की शुरुआत में रिलीज हुआ यह गाना पंकज उधास की सबसे लोकप्रिय गजलों में से एक है.
Chitthi Aayi Hai
80 के दशक के आखिर में एक और गाना जो बहुत मशहूर हुआ, वो था चिट्ठी आई है. फिल्म 'नाम' के इस गाने ने पंकज उधास को बेमिसाल शोहरत दिलाई थी.
Deewaron Se Milkar Rona
1981 में रिलीज हुई इस मधुर प्रस्तुति को कवि कैसर- उल-जाफरी ने लिखा था, जो उस समय काफी हिट हुआ था.
Thodi Thodi Piya Karo
1986 में रिलीज हुआ यह गाना सोशल सर्किल और पार्टियों में ऑल टाइम हिट हो गया था, जिसे आज भी बजाय जाता है.
Aur Aahista Kijiye Baatein
गीतकार जफर गोरखपुरी द्वारा लिखित इस गीत ने 90 के दशक के अंत में काफी लोकप्रियता हासिल की थी.
Sach Bolta Hoon Main
1998 में रिलीज हुआ प्रीति झंगियानी का यह एल्बम बेहद हिट रहा था, जिसे काफी पसंद किया गया था.
Ek Taraf Uska Ghar
1985 में रिलीज हुई 'एक तरफ उसका घर एक तरफ मकान' भी पंकज उधास के हिट गानों में से एक है.
Na Kajre Ki Dhar
पंकज उधास ने 1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा का बेहद लोकप्रिय गाना गाया, जिसमें सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और रवीना टंडन थे.
Maikhane Se Sharab Se
1999 में रिलीज हुआ यह गाना पार्टी समारोहों के लिए काफी लोकप्रिय नंबर था.
Dil Deta Hai Ro Ro Duhai
1993 में रिलीज हुई फिल्म 'फिर तेरी कहानी याद आई' का गाना पंकज उधास का एक और लोकप्रिय गाना है,जिसे आज भी काफी सुना जाता है.