प्रेग्नेंसी के बाद कैसे हटा सकते हैं स्ट्रेच मार्क्स...

Riya Bawa
Sep 05, 2024

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव आते है हर किसी की बॉडी टाइप अलग प्रकार की होती है

शुरआती में स्ट्रेच मार्क्स के निशान शरीर पर लाल, गुलाबी या बैंगनी रंग की में दिखाई देते हैं

When Do You Face Stretch Marks

गर्भावस्था के दौरान तेजी से वजन बढ़ने और पेट के फैलने से स्ट्रेच मार्क्स होना आम है.

अगर शरीर का वजन अचानक से तेजी से बढ़ता या घटता है तो त्वचा खिंचती या सिकुड़ती है जिससे स्ट्रेच मार्क्स हो सकते हैं.

Rid of Stretch Marks

आमतौर पर स्ट्रेच मार्क्स के निशान समय के बितने पर निशान कम होने लगते है लेकिन अगर फिर भी नहीं जा रहे तो डॉक्टर से सलाह ले.

Use of oil

निशान को कम करने के लिए आप जैतून के तेल या फिर अरंडी के तेल की मालिश कर सकती है इससे रीजलट जल्द ही देखने को मिलेगे

Egg Mask

अंडे का सफेद हिस्से को अच्छे से फेंट ले फिर इसे स्ट्रेच मार्क्स कम से कम 30 मिन्ट तक लगा लें लगाने के बाद इसे धों लें फिर जैतून के तेल से मालिश कर लें.

Honey

शहद को अपने स्ट्रेच मार्क्स में अच्छे से लगा लें इसे सूखने के लिए छोड़ दें फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें.

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें

VIEW ALL

Read Next Story