Sonnalli Seygall in Maldives:

पति संग हनीमून पर निकली सोनाली सहगल, मालदीव से शेयर की खूबसूरत फोटो

Sonnalli Seygall honeymoon:

सोनाली सहगल ने सोशल मीडिया पर अपनी और पति आशीष सजनानी के साथ कई सारी फोटो शेयर की हैं.

Sonnalli Seygall Hot Photos:

इन फोटो में एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही हैं. उन्होंने पिंक फ्लोर प्रिंट कलर की लाइट ड्रेस पहन रखी हैं.

Sonnalli Seygall Husband:

एक्ट्रेस ने कैमरे पर कई सारे पोज देते हुए फोटो शेयर की है. जिसे देख फैंस तारीफ कर रहे हैं.

Sonnalli Seygall Wedding:

इन फोटो में आशीष सजनानी बैंगनी और सफेद रंग की लाइट शर्ट और ब्राउन हॉफ पैंट में नजर आ रहे हैं.

Sonnalli Seygall Image:

दोनों की एक साथ ही सभी फोटो फैंस को पसंद आ रही हैं.

Sonnalli Seygall Instagram:

दोनों के शादी की कई सारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं.

Sonnalli Seygall News:

वहीं इन फोटो में वो अपनी हाथों की सगाई रिंग भी दिखाते हुए नजर आ रही हैं.

Sonnalli Seygall sexy Looks:

बता दें, सोनाली सहगल ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड बिजनेसमैन आशीष सजनानी संग 7 जून को शादी की है.

VIEW ALL

Read Next Story