भाई कब उतार सकते हैं अपनी कलाई से राखी

Riya Bawa
Aug 13, 2024

Raksha Bandhan 2024

हमारे भारत को त्योहारों की भूमि कहा जाता हैं. हम हर रिश्ते को त्योहार की तरह मनाते हैं.

19 अगस्त को रक्षाबंधन

रक्षाबंधन का पर्व इस बार 19 अगस्त को मनाया जा रहा हैं.

भाई बहन के प्यार का पर्व

रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार दर्शाता हैं. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं.

राखी खोलने का मुर्हत कब

राखी बांधने का मुर्हत तो हम सबको पता होता हैं. राखी खोलने का मुर्हत कब होता हैं यह किसी को शायद ही पता होगा.

Raksha Bandhan 2024

रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के रिश्ते को ओर मजबूत बनाता हैं.इस दिन भाई अपनी बहन को रक्षा करने का वायदा करता हैं.

आइए जानते हैं इस बार राखी खोलने का शुभ मुर्हत कब हैं.

राखी खोलने का शुभ मुर्हत कब

राखी तो हम मुर्हत को देखकर बांधते हैं. शास्त्रों के अनुसार राखी खोलने का सही समय 24 घंटे तक का हैं.

न करें ये काम

राखी खोल के हम उसको ऐसे ही कही भी नही फेंक सकते. राखी को खोलकर सही जगह विसर्जन करना बहुत जरुरी होता है.

कब करें राखी विसर्जन

रक्षाबंधन के 24 घंटे बाद राखी को अपने हाथों से खोलकर उतार दें उसके बाद उसे विसर्जित कर दें.

कहां करें राखी विसर्जन

राखी का विसर्जन का तात्पर्य यह है कि आप राखी को किसी पेड़ में बांध सकते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee PHH इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story