Rs 1000 Note news: क्या फिर वापिस आएगा 1000 रुपए का नोट?

RBI द्वारा 2000 रुपए के नोटों के बंद होने के बाद लोगों के ज़हन में बहुत से सवाल हैं, उनमें से एक है, "क्या फिर वापिस आएगा 1000 रुपए का नोट?"

23 मई से शुरू हुई 2000 रुपए के नोटों को एक्सचेंज करने की प्रक्रिया

जैसा कि RBI ने एलान किया था, 23 मई यानी मंगलवार से 2000 रुपए के नोटों को एक्सचेंज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

हवा की तरह फैली 1000 रुपए के नोट वापसी की खबर!

जैसे ही 2000 रुपए के नोटों को एक्सचेंज करने का एलान हुआ, तो ऐसी कई अफवाहें फ़ैल गई कि 1000 रुपए का नोट वापिस आ सकता है.

RBI गवर्नर ने तोड़ी चुप्पी!

RBI गवर्नर के मुताबिक 1000 रुपए के नोटों को वापिस लाने का अभी फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने इस अफवाह को केवल मनगढंत सवाल बताया.

इस दौरान RBI गवर्नर ने यह दोबारा सुनिश्चित किया कि 2000 नोट अभी भी लीगल टेंडर बना रहेगा.

सितंबर महीने तक कोई भी 20,000 रुपए तक के नोटों को बैंकों में जा कर एक्सचेंज करवा सकता है.