रखे हुए कम्बलों से आ रही है बदबू तो 5 घरेलू उपायों से करें दूर

Riya Bawa
Oct 23, 2024

सर्दियों के आते ही हम सभी अपने गर्म कपड़े बाहर निकालने लगते हैं.

स्टोरेज से ऊनी कपड़े, कंबल और रजाई निकाले जाते हैं और गर्मियों के कपड़े फिर से स्टोरेज में रख दिए जाते हैं.

मौसम बदलने के साथ आपके वॉर्डरोब का एक बड़ा हिस्सा स्टोरेज में चला जाता है.

ये मोथ बॉल्स पतंगों उनके लार्वा और कपड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों से बचाती हैं.

अगर आपके कंबल से बदबू आ रही है तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके उसे हटा सकते हैं.

Use Vinegar

8 कप गुनगुने पानी में 1 कप सफेद सिरका डालकर मिलाएं और उसमें कुछ देर के लिए अपने कंबल को भिगोकर रखें.

Use Bleach

वॉशिंग मशीन में अपने गर्म कपड़ों और कंबलों को डालें और 1/4 कप नॉन-क्लोरीन ब्लीच, डिटर्जेंट और पानी डालकर उसे नॉर्मल साइकिल में धो लें.

Baking Soda

एक बाल्टी में 1 कप बेकिंग सोडा और गुनगुना पानी डालकर उसमें अपनी चादरें और कंबल भिगो लें फिर इसे नॉर्मल तरीके से धो लें.

Dry Clothes in the Sun

कंबल और रजाई की बदबू को दूर करने के लिए धूप में कुछ देर रखें.

Use Essential Oils

अपने कपड़ों के लिए ऐसे एसेंशियल ऑयल चुने जो कीड़ों को दूर करने में और आपके कपड़ों को बचाने में मदद कर सके.

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें.

VIEW ALL

Read Next Story