वहीं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने एक संबोधन के दौरान कहा कि हर वो शख्स देशद्रोही है जो सेना के खिलाफ हथियार उठाता है.

Poonam
Jun 24, 2023

इस विद्रोह के बाद रूस की राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी समिति की ओर से कहा गया है कि मास्को और मास्को क्षेत्र पर संभावित आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है.

वैगनर ग्रुप में कार्यरत भाड़े के लड़ाके यूक्रेन में रूस की सेना के कई आपातकाल परिस्थितियों में काम आए हैं, जिनकी संख्या करीब 50 हजार बताई जाती है.

इस बीच कुछ सोशल मीडिया वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि वैगनर ग्रुप की सेनाएं रोस्टोव-ऑन-डॉन पर मौजूद हैं.

वैगनर येवगेनी प्रिगोजिन का कहना है कि उनके 25,000 सैनिक रूसी सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए अपनी जान गवाने को भी तैयार हैं.

इस विद्रोह को देखते हुए रूस की राजधानी मॉस्को में टैंक और सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.

इस समय रूस के हालात काफी खराब हैं. देश की निजी आर्मी के तौर पर कार्य करने वाले मशहूर वैगनर ग्रुप के चीफ वैगनर येवगेनी प्रिगोजिन ने पुतिन के खिलाफ विद्रोह कर दिया है.

VIEW ALL

Read Next Story