इस सावन प्रदोष व्रत के ज़रिए भगवान शिव को करें प्रसन्न; जानिए इस व्रत की ख़ास बातें

Rajan Nath
Jul 03, 2023

हर महीने की चंद्र मास के 13 वें दिन (त्रयोदशी) प्रदोष व्रत रखा जाता है.

इस सावन 4 बार प्रदोष व्रत रखा जा सकेगा — 14 जुलाई, 30 जुलाई, 13 अगस्त, और 28 अगस्त

कहते हैं प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है.

पुरुष और महिला दोनों यह व्रत करते हैं.

प्रदोष व्रत एक ही देश में दो अलग शहरों के लिए अलग हो सकता है, क्योंकि शहरों में सूर्यास्त अलग-अलग समय पर हो सकता है.

प्रदोष व्रत की पूजा अपने शहर के सूर्यास्त के समय के अनुसार प्रदोष काल में करनी चाहिए.

माना जाता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति के पाप धूलते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

इस दिन कई लोग उपवास रखते हैं. दोपहर को पूजा की जाती है और उसके बाद शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story