अगर आपका बच्चा भी करता है ऐसी हरकतें तो हो सकता है आटिज्म से पीड़ित

Raj Rani
Jul 30, 2024

आटिज्म एक मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य की वह दशा है जिसमें व्‍यक्ति अन्‍य व्‍यक्तियों से संबंध बनाने या उनसे विचारों का आदान-प्रदान करने में कठिनाई अनुभव करता है. यह छोटे- बड़े किसी में भी पाई जा सकती है.

आइए जानते हैं छोटे बच्चों में आटिज्म के क्या लक्षण होते हैं.

उनका नाम बुलाने पर कोई प्रतिक्रिया ना देना

बातचीत करते समय बच्चे का आंख से संपर्क न करना.

जब आप उन पर मुस्कुराते हैं तो वे नहीं मुस्कुराते.

यदि उन्हें कोई विशेष स्वाद, गंध या ध्वनि पसंद न आए तो वे बहुत परेशान हो जाते हैं.

बार-बार होने वाली हरकतें, जैसे कि हाथ फड़फड़ाना, उंगलियां हिलाना या शरीर हिलाना.

अन्य बच्चों की तरह ज्यादा बातचीत नहीं करना.

एक ही वाक्य बार-बार दोहराना. ये सब आटिज्म के लक्षण हो सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story