जानिए सोलन से थोड़ी ही दुरी पर स्थित मशहूर भूरसिंह महादेव के सुन्दर और भव्य मंदिर के बारे में, जिसे भूरेश्वर के नाम से भी जाना जाता है.
यह मंदिर एक पर्वत पर बना हुआ है जिसके आसपास बड़ा ही मनमोहक दृश्य और गहरी खाई दिखाई देती है.
इस मंदिर के अंदर शिव शंकर और साथ में मां पार्वती की मूर्ति स्थापित है.
मान्यता है कि इस पर्वत पर बैठ कर भगवान शंकर ने मां पार्वती के कहने पर महाभारत का युद्ध देखा था.
कहा जाता है कि इस स्थान पर दो भाई-बहनों की मृत्यु हुई थी, और भाई-बहन की जोड़ी में कुछ शक्तियां थीं.
मंदिर में ही एक टेढ़ी शिला पर दूध, दही और तेल डाल कर वहां के स्थानीय देव की पूजा भी की जाती है.
स्थानीय लोगों की मान्यता है कि आज भी उस शिला पर सिक्का टिका कर मन्नत मांगने पर वह मन्नत पूरी होती है.
मंदिर के ठीक पीछे एक खड़ी चट्टान है जहां से गांवों का नजारा बहुत ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है.