ये कीड़ा आपको रातों रात बना सकता है करोड़पति!

Manpreet Singh
Jul 09, 2024

स्टैग बीटल दुनिया के सबसे महंगे कीड़ों में से एक है. इनका एवरेज लाइफ साइकिल 3-7 साल है.

स्टैग बीटल कीड़े की एक ऐसी प्रजाति है, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये है.

इन कीड़ों की पहचान इनके शाइनी सींगो से की जाती है

स्टैग बीटल के इतने महंगे होने का कारण इसका भाग्यशाली होना है.

ऐसा माना जाता है कि स्टैग बीटल को रखने से इंसान रातों-रात अमीर बन सकते है.

स्टैग बीटल Warm Tropical Climate में पनपते हैं, जिस कारण ये ठंडे तापमान के प्रति संवेदनशील होते हैं.

जानकारी के अनुसार, ये वुडलैंड्स में रहते हैं. हालांकि, हेजरोज़, पार्कों और उद्यानों जैसे शहरी क्षेत्रों में भी पाए जा सकते हैं.

इस कीड़े के साइज की बात करें, तो नर कीड़े 35-75 MM लंबे होते हैं जबकि मादा 30-50 MM लंबी होती हैं.

वहीं, इन कीड़ों का वजन 2-6 ग्राम के बीच होता है. स्टैग बीटल मीठे तरल पदार्थों का सेवन करते हैं.

स्टैग बीटल का प्रयोग मेडिकल प्रक्रिया के लिए भी किया जाता है.

Disclaimer

इस लेख में दी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEEPHH इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story