इस वर्ष भारतीय क्रिकेट टीम ने हल्के नीले रंग की जर्सी पहनी थी, जिसमें दाहिनी ओर तिरंगा बना था और पीले रंग से INDIA लिखा हुआ था. इस साल भारतीय टीम विजेता भी रही थी.
Ravinder Singh
May 09, 2024
2009
इस साल टी20 वर्ल्डकप में भारतीय जर्सी का रंग डार्क ब्लू था जिसमें पहली बार ऑरेंज कलर शामिल हुआ था और जर्सी पर बाईं ओर भारतीय टीम का Logo भी बना था.
2010
भारत की जर्सी का रंग रॉयल ब्लू था, इसका डिजाइन लगभग 2009 की जर्सी के जैसा ही था. पर इस वर्ष सहारा की जगह इसे नाइकी ने स्पोंसर किया था.
2012
इस वर्ष भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 के ODI वर्ल्ड कप वाली ही जर्सी पहनी थी कियोंकि उनका मानना था कि ये उनके लिए लकी साबित हो सकती है.
2014
2014 के टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी पिछली सारी जर्सियों से अलग थी क्योंकि इस वर्ष जेर्सी के दोनों कंधों पर तिरंगा बना था और ऑरेंज रंग से INDIA भी लिखा हुआ था.
2016
इस साल की जर्सी बहुत अद्भुत थी क्योंकि इसमें जर्सी के ऊपरी हिस्से में ऑरेंज रंग की धारिया बनी हुई थी.
2021
इस साल जर्सी का रंग नेवी ब्लू था जिसे MPL ने स्पॉनसर किया था, साथ ही इसमें भारतीय LOGO के ऊपर एक स्टार भी बना था. BCCI ने इसे बिलियन चेयर्स का नाम दिया था.
2022
इस वर्ष की जर्सी लाइट ब्लू कलर की थी जिसके बाजू डार्क ब्लू थे.
2024
हाल ही में 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की नीले रंग की जर्सी लॉन्च हुई है. जिसकी दोनों बाजू भगवा रंग की है और कॉलर तिरंगे रंग का है. इसे ड्रीम 11 ने स्पॉनसर किया है.