मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो घर में लगाएं ये 10 पौधे

Riya Bawa
Aug 23, 2024

बरसात के मौसम में अक्सर मक्खी- मच्छर की मात्रा बढ़ जाती हैं. बारिश का पानी जमा होने के कारण आस- पास घरों में मक्खी मच्छर जैसी समस्या आ जाती हैं

ऐसे में यह कई तरह की बीमारियां लेकर आती हैं जिनसे डेंगू, मलेरिया, जैसी बीमारियों से गुजरना पडता हैं यह हमारी जान को भी खतरा हो सकता हैं.

ऐसे में बरसात के मौसम में घरों में यह पौधे मक्खी- मच्छर को दूर करनें में मददगार होतें हैं.

Levender

ऐसे तो लेवेंडर का पौधा दिखने में काफी सुंदर होता हैं लेकिन लेवेंडर के पौधे के फायदे भी बहुत हैं इसके फूल और पत्तियो की खूशबू से मच्छर अट्रैक्ट नही होतें

Tulsi

तुलसी का पौधा हर घरों में आमतौर में पाया जाता हैं. तुलसी का पौधे एक ऐसा हर्ब है जिसकी खूशबू से मच्छर दूर भागते हैं

Marigold

यह एक ऐसा पौधा हैं जो अपने सुखद रंगीन फूलों के लिए जाना जाता हैं इस पौधे के फूल से निकलने वाली सुगंध से मच्छर दूर रहते हैं

Mint

पुदीने के पौधे तो हमें मेर्केट से आसानी से मिल जाते हैं लेकिन घर पर इसके पौधे लगाने से इसके तेज की खूशबू से भी मच्छर दूर भागते हैं

Lemongrass

यह एक प्रभावशाली पौधा हैं जो मक्खी मच्छर को दूर भगाने में मदद करता हैं इस पौधे से निकलने वाली गंध भी मच्छरों को दूर रखती हैं.

Rosemary

रोजमेरी एक हर्बल पौधा हैं रोजमेरी का पौधा मच्छर भगाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं जिसकी खूशबू से मच्छरो को दूर भगाने में आसानी होती हैं

Neem

नीम एक लाभकारी पौधा जो आसानी से मच्छर मक्खी और कीड़ें भगाने में मदद करता हैं नीम का पौधा लगाने से मच्छर नहीं लगतें

VIEW ALL

Read Next Story