Time Traveler Predicts World War 3 date:

कब होने वाला है तीसरा विश्व युद्ध? जानिए और क्या जानता है यह Time Traveler!!!

Zee Media Bureau
Jul 05, 2023

Time Traveler is Hot Topic!

इन दिनों 'एनो अलारिक' नामक एक शख्स सामने आया है जो Time Traveler होने का दावा कर रहा है.

Eno Alaric Prediction:

इस शख्स का कहना है कि दुनिया में क्या और कब होगा, उसे सब जानकारी है.

Eno Alaric on Time Travel:

इस Time Traveler का दावा है की वह सन 2671 देखकर लौटा है और उसका कहना है कि उसके पास विश्व के बारे में 248 साल से भी ज़्यादा बाद तक की जानकारी है.

Eno Alaric's World War 3 Prediction:

एनो अलारिक का कहना है कि तीसरा विश्व युद्ध दो साल बाद, 2025 में होगा.

World War 3 by Russia?

अलारिक के अनुसार तीसरा विश्व युद्ध रूस के किसी नाटो देश पर हमला करने पर शुरू होगा.

Eno Alaric Predicted Alien Attack!

तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी करने से पहले एनो अलारिक धरती पर एलियन के हमले की भविष्यवाणी भी कर चुका है.

Eno Alaric Also Predicted new planet:

इसके अलावा एनो ने धरती की तरह दूसरे ग्रह के मिलने की भविष्यवाणी भी की है.

US New President would be...

उसने यह भी बताया कि अब अमेरिका के अगले राष्ट्रपति 'रॉन डेसांटिस' बनेंगे जो कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं और इस समय फ्लोरिडा के गर्वनर हैं.

The Radiant Time Traveller:

एनो अलारिक के दावों ने लोगों को आकर्षित किया है. सोशल मीडिया पर 'theradianttimetraveller' नाम के अकाउंट पर अलारिक के हज़ारों फॉलोवर्स हैं.

VIEW ALL

Read Next Story