Top 10 biggest Shivling in India:

जानिए भारत के सबसे बड़े शिवलिंग कहां हैं

Rajan Nath
Jul 25, 2023

Chhattisgarh Shivling:

छत्तीसगढ़ भूतेश्वरनाथ में स्थित 'स्वयंभू शिवलिंग' का अकार लगभग 19-20 फीट है और यह हर साल बढ़ रहा है.

Arunachal Pradesh Shivling:

अरुणाचल प्रदेश के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में 'स्वयंभू शिवलिंग' का आकार 25 फीट है और यह भारत में प्राकृतिक रूप से निर्मित सबसे बड़ा शिवलिंग है.

Tamil Nadu Shivling:

तमिलनाडु के बृहदेश्वर मंदिर के शिवलिंग का अकार 29 फीट है.

Odisha Shivling:

ओडिशा के कालाहांडी शिवलिंग का साइज 55 फीट है.

Telangana Shivling:

तेलंगाना के वेद साईं महा लिंगेश्वर मंदिर में स्थित शिवलिंग 63 फीट लंबा है.

Jharkhand Shivling:

झारखंड के हरिहर धाम में शिवलिंग की लंबाई 65 फीट है.

Jharkhand Shivling:

झारखंड के स्वर्ण रेखा धाम में शिवलिंग की लम्बाई 108 फीट है.

Karnataka Shivling:

कर्नाटक के कोटिलिंगेश्वर मंदिर में शिवलिंग की लम्बाई तकरीबन 108 फीट बताई जाती है.

Kerala Shivling:

केरल के चेंकल महेश्वरम श्री शिवपार्वती मंदिर में स्थित शिवलिंग 111.2 फीट लंबा है.

Assam Shivling:

असम के महा मृत्युंजय मंदिर में 126 फीट लंबा शिवलिंग है और यह विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग आकार का मंदिर है.

Kailash Mountain:

ब्रह्मांड का प्रमुख शिवलिंग कैलाश पर्वत को माना जाता है जो कि भगवान शिव का निवास भी है और इसकी ऊंचाई 22,030 फीट है.

VIEW ALL

Read Next Story