रणवीर शौरी ने तोड़े बिग बॉस के घर के नियम, सामने आई ऐसी तस्वीर

Manpreet Singh
Jul 03, 2024

रणवीर शौरी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है. दर्शक उन्हें बिग बॉस में बेहद पसंद भी कर रहे है.

लेकिन हाल ही में वे कुछ ऐसा करते नजर आए, जिसने शो के फैंस को हैरान कर दिया.

लाइव फीड के दौरान रणवीर को घर के अंदर स्मोकिंग करते हुए देखा गया और बिग बॉस ने इस पर कोई आपत्ति भी नहीं जताई.

उत्तर प्रदेश के कानपूर की रहने वाली शिवानी कुमारी बिग बॉस OTT 3 में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.

पीछले एपिसोड में शिवानी ने अरमान मलिक के पत्नियों पर बतमीज़ी करने का आरोप लगाया है.

शिवानी ने सना मकबूल और वड़ा पाव गर्ल से बात करते वक्त बताया की 'जब मैं इनके घर गयी तो दोनों भाभियों ने कहा खाना डाल दे इसको. ऐसी बातें मेरे दिल को चुबती है.'

अरमान मलिक और उनकी पत्नियों को उनकी 2 शादियों की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है.

अरमान मलिक की पहली पत्नी शो से एविक्ट हो चुकी है और घर से बाहर आकर पति की इमेज को साफ कर रही है.

पायल मलिक ने बहुत से इंटरव्यू दिए है, जिनमें उन्होंने काफी बातों को क्लियर भी किया है.

पायल मलिक ने मारपीट के आरोप पर कहा 'मैं 12-13 साल से अरमान के साथ रह रही हूं और उन्होंने मुझे कभी नहीं मारा है.'

VIEW ALL

Read Next Story