आइए जानते हैं कौन सी चीजें रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
तुलसी
सनातन धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
लाफिंग बुद्धा
चीन के लोग लाफिंग बुद्धा को देवता की तरह पूजते है. ऐसा माना गया है कि घर में लाफिंग बुद्धा रखने से नेगेटिविटी दूर होती है. हिन्दू धर्म में लाफिंग बुद्धा को समृद्धि लाने वाला माना गया है.
ड्रीमकैचर
घर में ड्रीमकैचर रखना बहुत शुभ होता है क्योंकि ये तनाव को कम करता है और घर में शांति बनाए रखता है.
गोमती चक्र
गोमती चक्र घर को बुरे प्रभावों से बचाता है.ये मन की शांति, विकास और समृद्धि के लिए बहुत शुभ माना गया है.
श्री यंत्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार श्री यंत्र में देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसे घर में रखने से धन और समृद्धि बढ़ती है.
कामधेनु गाय
हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है. यदि आप घर में धातु की कामधेनु गाय रखते है तो घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में खुशहाली आती है.
हाथी
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि यदि आप घर में चांदी या पीतल की हाथी की मूर्ति रखते हैं तो घर में सुख और समृध्दि बनी रहती है.
कछुआ
घर के मंदिर में पीतल का कछुआ रखना बहुत शुभ होता है इससे घर की आर्थिक स्थिति बेहतर रहती है.
मछली
घर में धन की वृद्धि के लिए धातु की मछली रखना बहुत शुभ होता है.
बांसुरी रखना
घर में बांसुरी रखना बहुत शुभ होता है क्योंकि ये कृष्ण जी को बहुत प्रिय है.
Disclaimer
घर में नेगेटिविटी को दूर करने के लिए यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.