भगवान शिव के सामने कौन सा दीपक जलाना है शुभ, जानें यहां

Riya Bawa
Jun 09, 2024

परंपरा

हिंदू धर्म में दीपक का बहुत महत्त्व है. घर के मंदिर अथवा तुलसी के पौधे के सामने रोज दीया जलाने की परंपरा है.

महुआ का तेल

दीया जलाने के लिए विभिन्न प्रकारों के तेलों का उपयोग किया जाता है. जिसमे से एक महुआ का तेल भी है.

शिव का प्रिय

महुआ का तेल भगवान शिव को बहुत प्रिय है.

शिवजी होंगे प्रसन्न

वास्तु शास्त्र के अनुसार जो लोग महुआ के तेल का दीप जलाते है उन सब को शिव जी की कृपा प्राप्ति होती है.

आठ बाती

आठ बाती दीये में महुआ के तेल का दीप जलाकर भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है.

रोगों से मुक्ति

ये भी मान्यता है कि आठ बाती वाले महुआ के तेल का दीप जलाने से रोगों से मुक्ति मिलती है.

उपाय

वास्तु शास्त्र में महुआ के तेल को उपाय बताया गया है जिससे घर की अशांति दूर होती है.

मनोकामना पूरी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में प्रतिदिन महुआ के तेल से दीया जलाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

कब जलाएं दीप

महुआ के तेल के दीये हमेशा शाम के समय जलाने चाहिए. ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है.

Disclaimer

इस लेख में दी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee PHH इसकी पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story