What is Scrub Typhus?

क्या है स्क्रब टायफस और क्यों है ज्यादा खतरनाक? जानिए क्या है लक्षण

Rajan Nath
Aug 25, 2023

Scrub Typhus:

स्क्रब टायफस (Scrub Typhus) बीमारी इन दिनों लोगों को काफी परेशान कर रही है.

Scrub Typhus through grasses:

यह बिमारी आम तौर पर घास में पाए जाने वाले पिस्सू से फैलती है.

Scrub Typhus in Farms:

इसका ज्यादा खतरा खेतों में काम करने वाले किसान और बागवानों को होता है.

Scrub Typhus Attack:

ऐसे में जो महिलाएं पशुओं के लिए घास काटने के लिए जाती हैं वह इसका शिकार ज्यादा होती हैं.

Scrub Typhus cases in Himachal Pradesh:

2019 में हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस के 1 हजार 597 मामले दर्ज किए गए थे और 14 मरीजों की जान चली गई थी.

Scrub Typhus cases:

इसी तरह 2020 में 565 मामले दर्ज किए गए और 6 मरीजों की जान गई थी; 2021 में 977 मामले आए और 7 मौते हुई.

Scrub Typhus:

इस बिमारी में शरीर पर फफोलेनुमा काली पपड़ी का निशान पड़ जाता है और फिर ये घाव बन जाता है.

Scrub Typhus News:

स्क्रब टाइफस में मरीज को तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में अकड़न और शरीर टूटने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

Scrub Typhus News:

इससे बचने के लिए पूरे बांह के कपड़े और पैरों में जूते पहनें. यह एक जीवाणुजनित संक्रमण है और इसमें प्लेटलेट्स कम होने लगते हैं.

What are Scrub Typhus symptoms?

इसमें पीड़ित को सांस की परेशानी, पीलिया, उल्टी, जोड़ों में दर्द और तेज बुखार आता है.

Scrub Typhus symptoms

इतना ही नहीं बल्कि शरीर पर काले चकत्ते पड़ जाते हैं और इसका असर लिवर, किडनी और ब्रेन पर भी पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story