गर्म पानी के लिए यूज करते हैं रॉड तो रखें इन बातों का ध्यान...

Riya Bawa
Dec 10, 2024

अब सर्दियों का मौसम आ गया है और लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करेंगे.

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए अक्सर लोग रुम हीटर, रॉड और वॉटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं.

ज्यादातर घरों में गीजर नहीं होता तो अधितकतर लोग गरम पानी के लिए वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करते हैं.

अगर आप भी इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

अगर वॉटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते है तो पुराने वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल गलती से भी न करे.

वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल र्सिफ प्लास्टिक की बाल्टी में करें. लोहे की बाल्टी में इस्तेमाल करने से बचें.

हीटर रॉड का स्विच तभी ऑन करें जब रॉड पानी में डाल दें. स्विच ऑन करने के बाद बॉल्टी को न छुए.

हीटर ऑन रहते हुए कभी भी बाल्टी में पानी न डाले इससे आपको करंट लग सकता है

वॉटर हीटर राड को घंटों तक ऑन गलती से भी न रखें इसे ऑप्टिमल टेंपरेचर पर ही गर्म करें.

Disclaimer

खबर में दी गई कुछ जानकारी रिपोर्ट्स पर आधारित है ZEE PHH इसकी पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story