Uttar Pardesh News: कुंडली बनवाने के लिए आप अकसर ही किसी हिन्दू समुदाय के पंडित और ज्योतिष को ही ढुढंते होगें, लेकिन क्या आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मुस्लिम कुंडली बनाता है. इसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी की भी कुंडली बनाई है. जानें कौन है वो शख्सियत...
Trending Photos
Uttar Pardesh News Today: जब हम किसी से कुंडली अल्फाज का जिक्र सुनते हैं तो हमारे दिमाग में अकसर किसी पंडित या ज्योतिष का ख्याल आता है. इसके अलावा हिन्दू समुदाय में भी किसी को अपनी कुंडली दिखवानी हो, नई कुंडली बनवानी हो या फिर शादी के लिए कुंडली मिलवानी हो, तो सिर्फ हिन्दू परिवार के पंडित या ज्योतिष का ही ख्याल आता है. लेकिन आज हम आपको एक मुस्लिम ज्योतिष के बारे में बताएगें, जिन्होंने बीएचयू से ज्योतिषाचार्य की पढ़ाई की है.
बीएचयू से ज्योतिष की पढ़ाई करने वाले इस शख्स का नाम सैयद हसन है, जिसने BHU के ज्योतिष विभाग से ज्योतिषाचार्य की पढ़ाई की है और अब यह हिंदू और मुस्लिम दोनों की कुंडली बना रहे हैं. कुंडली बनाने के साथ ही घर के भी तमाम परेशानियों को दूर करने के उपाय बता रहे हैं. इसके साथ ही यह पंचांग देख शादी और अनुष्ठान का मुहूर्त भी तय करते हैं.
ये खबर इसलिए ख़ास है क्यूंकि इस्लाम में ज्योतिष को कोई मान्यता नहीं मिली है. ग्रह, चाँद, तारे सभी को अल्लाह का ताबेदार बताया गया है, जो उसके इशारे और हुक्म के मुताबिक काम करता है. इसमें किसी इंसान के किस्मत को प्रभावित करने की कोई ताक़त नहीं है. ये ताक़त सिर्फ ईश्वर या अल्लाह के पास है. इसलिए मुसलमान ज्योतिष में यकीन नहीं करता है. वो हर अच्छे- बुरे, नफा नुक्सान के लिए अपने रब को जिम्मेदार और उसकी मर्ज़ी मानता है.
एक हज़ार से ज़्यादा कुंडली बना चुके
यह मुस्लिम ज्योतिषाचार्य मुगल सराय के रहने वाले हैं, जिसका ताल्लुक किसान परिवार से है. इन्होंने बाकायदा ज्योतिषाचार्य की पूरी पढ़ाई कर डिप्लोमा किया हुआ है. इसके साथ ही यह अंकशास्त्र में भी माहिर हैं, जो आपके पैदाईश की तारीख से आपका भाग्य और मुस्तकबिल बता देते हैं. सैयद अब तक एक हज़ार से ज़्यादा कुंडली बना चुके हैं.
बचपन से ही इन्होंने ज्योतिष विद्या सीखने की ख्वाहिश थी. डिग्री करने के लिए इन्होंने BHU में मनोविज्ञान में दाखिला लिया. इस दौरान वो BHU के ज्योतिष विज्ञान धर्म संकाय में अक्सर जाया करते थे. इनके मन में ज्योतिष करने की लालसा तब और तेज हुई तो इन्होंने डिपार्टमेंट से बात की. जैसे ही अध्यापकों से इन्हें हरी झंडी मिली इन्होंने तुरंत डिप्लोमा कोर्स में इंट्री कर ली और 2019 में इन्होंने एडमिशन लिया. 2022 में डिप्लोमा कोर्स कर ज्योतिषाचार्य बन गये.
ज्योतिष की पढ़ाई पूरी करने के बाद सैयद अपने परिवार और दोस्तों की कुंडली बनानी शुरू कर दी. सैयद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की भी कुंडली बनाई है. सैयद के कुंडली के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुंडली में पराक्रमेश योग है और उनका शुक्र मजबूत है , जिससे उनका पराक्रम मजबूत रहेगा और 2027 में भी यह पराक्रम बरकरार रहेगा.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam