Zohran Mamdani: ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी मेयर बनने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो वह शहर के पहले मुस्लिम मेयर होंगे. ज़ोहरान अपने कामों और बयानों के लिए काफी जाने जाते हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर भी बड़ा बयान दिया था.
Trending Photos
Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के 33 वर्षीय सदस्य ज़ोहरान ममदानी ने डेमोक्रेटिक प्राइमरी में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को पीछे छोड़ते हुए न्यूयॉर्क सिटी मेयर पद की दौड़ में ऐतिहासिक बढ़त बना ली है. 95% मतों की गिनती के अनुसार, ममदानी को 43% वोट मिले हैं, जबकि कुओमो को 36% वोट हासिल हुए. अगर वह जीते तो वह न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर होंगे.
ममदानी ने मंगलवार रात अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा,'आज रात, हमने इतिहास रचा. मैं न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए आपका डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनूंगा." हालांकि रैंक्ड-चॉइस वोटिंग के चलते आधिकारिक नतीजों में कुछ बदलाव मुमकिन है, लेकिन ममदानी की निर्णायक बढ़त और ज़मीनी समर्थन को देखते हुए विशेषज्ञ मानते हैं कि उनकी उम्मीदवारी लगभग तय है.
भारतीय मूल के ज़ोहरान की पैदाइश युगांडा के कंपाला की है. वह सात साल के थे जब वह न्यूयॉर्क आ गए थे. उन्होंने ब्रोंक्स हाई स्कूल ऑफ साइंस और बाद में बोउडिन कॉलेज से अफ्रीकाना स्टडीज़ में डिग्री हासिल की है. उनकी पत्नी रामा दुवाजी एक सीरियाई मूल की कलाकार हैं, और दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप Hinge पर हुई थी.
ममदानी के माता-पिता प्रसिद्ध फिल्मकार मीरा नायर और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर महमूद ममदानी दोनों हार्वर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं. उनकी मां ने सलाम बॉम्बे और मिसिसिपी मसाला जैसी बेहतीन फिल्में बनाई हैं. उनके पिता गुजरात से ताल्लुक रखते हैं.
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी को क्रिमनल करार दिया था और कहा था कि उन्होंने गुजरात में मुसलमानों की हत्याएं कराई थीं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तुलना बेंजामिन नेतन्याहू से की थी, जो इजराइल में मासूम फिलिस्तीनियों की हत्याएं कर रहे हैं.
फिलिस्तीन के हिमायती
ज़ोहरान ममदानी ने Students for Justice in Palestine की नींव रखी थी. राजनीति में आने से पहले ममदानी एक हाउसिंग काउंसलर के रूप में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने क्वींस में निम्न-आय वाले परिवारों को बेघर होने से बचाने में मदद की थी. उनकी छवि एक ऐसे नेता की बन चुकी है जो समुदाय से जुड़ा हुआ है और जनता के मुद्दों को लेकर सक्रिय है.
ममदानी ने अपने मुस्लिम होने को भी अपने इस कैंपेन का हिससा बनाया और कई कदम मुसलमानों के लिए भी उठाए. उन्होंने उर्दू में इस कैंपेन के वीडियो बनाए, रमज़ान का रोज़ा सबवे में खोलते हुए खाने की दिक्कत पर ध्यान दिलाया और मस्जिदों में लगातार शिरकत करते हुए मुसलमानों के हाल जानें.
ममदानी की फिलिस्तीन समर्थक नीति भी काफी चर्चा में रही है. उन्होंने न्यूयॉर्क की उन चैरिटीज की टैक्स छूट खत्म करने का प्रस्ताव दिया है जो अवैध इज़राइली बस्तियों को फंड करती हैं. उनका कहना है कि इज़राइल "एक अलगाववादी राज्य" है और ग़ाज़ा में "नरसंहार" कर रहा है.
हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वे सभी देशों के अस्तित्व के अधिकार का समर्थन करते हैं. लेकिन, नागरिकों में किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में यहूदी विरोधी घटनाओं से सख्ती से निपटा जाएगा और इसके लिए बजट भी बढ़ाया जाएगा.