Champions Trophy: ICC ने पकड़ाया पाकिस्तान को `लॉलीपॉप`...., पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने PCB को दिखाया आईना
Champions Trophy: आईसीसी और PCB ने कथित तौर पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए `हाइब्रिड मॉडल` पर सहमति जताई है. इस मॉडल के तहत टीम इंडिया को पाकिस्तान के बजाय दुबई में अपने मैच खेलने की इजाजत मिलेगी. इस पर पाकिस्तान में बहस छिड़ गई है. पाक के पूर्व कोच व दिग्गज बल्लेबाज बासित अली ने पीसीबी को जमकर लताड़ लगाई है.
ICC Champions Trophy: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के आईसीसी के साथ समझौते को एक्सेप्ट करने की संभावना पर चिंता जताई है. पूर्व क्रिकेटर ने इसे 'लॉलीपॉप' कहते हुए कहा है कि आखिर में पाकिस्तान क्रिकेट को इस समझौते के लिए भारी नुकसान चुकाना पड़ेगा. पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच बासित की यह टिप्पणी 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी और 2026 टी20 वर्ल्ड कप ( T20 Wolrd Cup 2026 ) से जुड़े मेजबानी अधिकारों और मुआवजे के बारे में चल रही चर्चाओं के बीच आई है.
दुबई स्थित आईसीसी और PCB ने कथित तौर पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' पर सहमति जताई है. इस मॉडल के तहत टीम इंडिया को पाकिस्तान के बजाय दुबई में अपने मैच खेलने की इजाजत मिलेगी. हालांकि, इसे लेकर अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
PCB और ICC में क्या-क्या हुआ समझौता ?
इस फैसले ने पीसीबी के लिए भारी माली नुकसान पर भी बहस छेड़ दी है, क्योंकि मेगा इवेंट में भारत-पाकिस्तान का सबसे प्रमुख मुकाबला है, जो आमदनी का एक बड़ा स्रोत है, जो अब पाकिस्तानी धरती पर नहीं होगा. इस समझौते के तहत पाकिस्तान टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप में अपने लीग-स्टेज के सभी मैचों के लिए भारत नहीं आएगा. इसके बजाय, ये सभी मुकाबले पड़ोसी देश श्रीलंका के कोलंबो स्टेडियम में खेलेगा. यहां बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत के साथ सह मेजबान-श्रीलंका में खेला जाएगा . इसके बदले में ICC ने 2027 के बाद विमेंस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को मेजबानी के अधिकार देने का वादा किया है.
पूर्व क्रिकेट बासित अली ने क्या कहा ?
पूर्व क्रिकेट बासित अली अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो में इस सौदे को स्वीकार करने के लिए पीसीबी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस समझौते से पाकिस्तान क्रिकेट को कोई खास फायदा नहीं होगा. बासित ने कहा, “अब यह कहा जा रहा है कि 2027 या 2028 में, पाकिस्तान को महिला वर्ल्ड कप दिया जाएगा. हर कोई कहेगा, 'वाह जी वाह! यह बहुत बढ़िया है, एक नहीं बल्कि दो आईसीसी इवेंट (पाकिस्तान में)!' लेकिन इस तरह के आयोजनों का क्या मतलब है? ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि 2026 में पाकिस्तान की टीम भारत आए और फिर भारतीय महिला टीम पाकिस्तान आए. ब्रॉडकास्टर्स को कोई नुकसान नहीं होगा."
"क्या आप जानते हैं कि लॉलीपॉप क्या होता है?"
उन्होंने वीडियो में आगे कहा, "क्या आप जानते हैं कि लॉलीपॉप क्या होता है? यह लॉलीपॉप है जो ICC पीसीबी को दे रहा है...कि अगर आप इस पर सहमत हैं, तो रिटेन में कुछ भी न मांगें और हम आपको एक और आईसीसी इवेंट देंगे. इससे (पाकिस्तान को) कोई फायदा नहीं होगा. उन्हें इसके बजाय एशिया कप के लिए बोली लगानी चाहिए, जो अगले साल है. पीसीबी को इसके लिए पूछना चाहिए. महिला वर्ल्ड कप या अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी करके पीसीबी को कोई फायदा नहीं होगा. अगर पीसीबी इस लॉलीपॉप को स्वीकार करता है, तो वे हार जाएंगे."