Gabba Test: इस खिलाड़ी ने किया इतना निराश कि रोहित को बदलना पड़ सकता है प्लेइंग 11!
Gabba Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट कल यानी 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं. फिलहाल तीन मैच अभी बाकी है, जिसे दोनों टीमें जीतने के लिए पूरी जान लगा देगी.
Brisbane Test India playing XI: कल यानी 14 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार 5:50 बजे से ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही है. पहला मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, तो वहीं दूसरे टेस्ट में उन्हें कंगारू टीम से हार का सामना करना पड़ा था.
भारत की बैटिंग ऑर्डर
भारत तीसरे टेस्ट को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ऐसे में बल्लेबाजों में किसी भी तरह की कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकती. कप्तान रोहित शर्मा पहले की तरह ही मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने आएंगे. वहीं शुभमन गिल नंबर-3 और विराट नंबर 4 पर बैटिंग करेंगे.
वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री
भारत को ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड टेस्ट हारना पड़ा था. ऐसे में वह अपनी गेंदबाजी को थोड़ा मजबूत करने की कोशिश कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक टीम में वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हो सकती है. एडिलेड टेस्ट में अश्विन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. वॉशिंगटन सुंदर पहले भी इस पिच पर खेल चुके हैं, ऐसे में उन्हें कंगारू गेंदबाजों के सामने खड़े रहने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी. उनके अलावा ऋषभ पंत, शुभमन गिल भी ब्रिस्बेन के पिच को अच्छे से जानते हैं.
हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा
टीम में गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पेसर्स की भूमिका में पहले से नजर आ रहे हैं. लेकिन उनके अलावा अभी तक किसी ने भी टीम में बेहतर परफॉर्मेंस नहीं दिया है. हर्षित राणा एडिलेड टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्हें दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं मिला और ना ही बल्लेबाजी में उन्होंने किसी तरह का कोई कमाल किया. ऐसे में उनको प्रसिद्ध कृष्णा से रिप्लेस करने की बात हो रही है.