BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान की अकड़ पड़ी ढीली, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर हाल में आना होगा भारत!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2553924

BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान की अकड़ पड़ी ढीली, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर हाल में आना होगा भारत!

BCCI Shocked Pakistan: साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल अपनाने के बदले आईसीसी के सामने एक शर्त रखी थी. वह भारत की जमीन में खेलने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अब बीसीसीआई के इस फैसले ने पाकिस्तान को सोचने पर मजबूर कर दिया है. 

BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान की अकड़ पड़ी ढीली, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर हाल में आना होगा भारत!

Champions Trophy 2026: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा है. पाकिस्तान भारत की जमीन पर खेलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन पाकिस्तान ने इस मॉडल को अपनाने से पहले आईसीसी के सामने कुछ शर्त रख दी है. पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने ये बात रखी है कि जब भी भारत में कोई टूर्नामेंट होगा तो पाकिस्तान वहां नहीं जाएगा, बल्कि उस टूर्नामेंट को भी हाइब्रिड मॉडल पर ही खेलेगा. पाकिस्तान के इस शर्त पर भारत की तरफ से बीसीसीआई ने एक बड़ा बयान दिया है. 

भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा
क्रिकेट सूत्रों की माने तो अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में खेलने के लिए लगभग तमाम टीमें तैयार हो गई हैं. इस मॉडल के तहत भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा. लेकिन इस मॉडल के मानने के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने अपनी एक शर्त रखी है, जिसके मुताबिक 2027 तक होने वाले सभी टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर ही खेला जाए. इसका साफ मतलब है कि पाकिस्तान चाहती है कि साल 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भी हाईब्रिड मॉडल पर ही खेला जाए. और अगले साल भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप को भी  हाईब्रिड मॉडल पर कराया जाए. लेकिन पाकिस्तान की इस शर्त पर बीसीसीआई ने साफ कह दिया है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप पूरी तरह से हाइब्रिड मॉडल पर नहीं खेला जाएगा. 

हाइब्रिड मॉडल में होगा टी 20 वर्ल्ड कप
पाकिस्तान की मीडिया की माने तो बीसीसीआई श्रीलंका में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के सभी ग्रुप मैच श्रीलंका में करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल मैच पाकिस्तान की एक भी शर्त नहीं मानी जाएगी. इसका साफ मतलब है कि टी 20 का सेमीफाइनल और फाइनल भारत में ही होगा. ऐसे में अगर किस्मत से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइल या फाइनल में पहुंच जाती है तो उसे हर हाल में भारत की जमीन पर ही खेलने के लिए आना होगा. 

आईसीसी के मैचों में आमने-सामने आते हैं भारत-पाक
भारत-पाकिस्तान के रिश्ते काफी वक्त से अच्छे नहीं हैं, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने कई सालों से पाकिस्तान की जमीन पर कदम नहीं रखा है. भारत और पाकिस्तान काफी वक्त से सिर्फ आईसीसी के मैचों और एशिया कप में आमने-सामने आती है. इसलिए बीसीसीआई किसी भी हाल में भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती 
है. 

भारत नहीं जाएगा पाकिस्तान 
ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर होती है तो टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी शामिल होंगे. यानी भारतीय टीम एक भी मैच के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.

 

Trending news