Shama Mohammed on Rohit Sharma: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया था. इस मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है.
Trending Photos
Shama Mohammed on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल शर्मा के वजन पर टिप्प्णी करके विवाद पैदा करने वालीं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने 10 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए शर्मा की सराहना की और टूर्नामेंट में जीत के लिए टीम को बधाई दी.
कांग्रेस नेता भारतीय कैप्टन की हो गई फैन
भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की अगुवाई करते हुए 76 रन की पारी खेली. मोहम्मद ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बधाई!’’ उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जिससे भारत को जीत मिली! यह एक यादगार जीत है!’’
कांग्रेस नेता के एक पोस्ट खड़ा हुआ था विवाद
कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद ने एक ‘पोस्ट’ के जरिए शर्मा के वजन पर टिप्पणी कर पिछले सोमवार को बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. उनकी इस टिप्पणी से लाखों क्रिकेट प्रशंसक नाराज हो गए थे और खेल मंत्री मनसुख मांडविया एवं उनकी अपनी पार्टी समेत मुख्तलिफ वर्गों ने उनकी आलोचना की थी.
भारत ने दर्ज की जीत
गौरतलब है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हालांकि, रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी.