IND vs PAK Today, Dubai International Stadium, Weather Report, Pitch Report: भारत और पाकिस्तान मैच के बीच रविवार को दुबई में मौसम की क्या सूरते हाल रहेगी. क्या बारिश के कारण मैच का मजा किरकिरा होने वाला है.
Trending Photos
Dubai Weather Report during Indi-Pak Match: डीपी वर्ल्ड एशिया कप 2022 टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. आज इस टूर्नामेंट का महामुकाबला होने वाला है, जिसमें आज भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाले हैं. इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Report) में खेला जाएगा. लेकिन मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के फैंस को मौसम को लेकर आशंका बरकरार है. क्योंकि अगर वहां बारिश हो गई तो फैंस के लंबे इंतजार का मजा किरकिरा सकता है और वह मायूस हो जाएंगे. तो आइए आपको बताते हैं कि भारत-पाकिस्तान टी20 मैच के दौरान दुबई का मौसम (Dubai Weather Forecast) कैसा रहेगा?
दुबई मौसम विभाग के मुताबिक, वहां आजा यानी रविवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है. बहुत कम संभावना है कि भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच के दौरान बारिश हो, क्योंकि रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच के दिन हवा की गति लगभग 17 किमी / घंटा होने की उम्मीद है, जबकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. नमी 35 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है.
वहीं अगर हम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच की बात करें तो वह पिच स्पिन के अनुकूल मालूम होती है, लेकिन हाल के दिनों में इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिली है. 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी 20 विश्व कप मैच के दौरान, भारतीय शीर्ष क्रम को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शुरू में हो बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हाल के दिनों में देखा गया है कि आखिर में बल्लेबाजी करने वाली टीमें फतेह से हमकिना हुई हैं.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान
पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहबाज धानी और उस्मान कादिर.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.