IPL 2023: आईपीएल के पहले मैच में ही गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका लगा है. टीम का मेन प्लेयर चोटिल होने के कारण बाहर हो गया है. अब ये प्लेयर पूरे सीजन नहीं खेल पाएगा.
Trending Photos
)
IPL 2023: आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुआ. इस मैच को गुजरात ने अपने नाम कर लिया है. इसके बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार केन विलियमसन चोटिल हो गए हैं और वह पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे. जानकारी के लिए बता दें आईपीएल के पहले मुकाबले को गुजरात टाइटन्स ने पाच विकेट से जीत लिया है. गुजरात ने केन विलियमसन को ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था.
केल विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 13वें ओवर में चोटिल हो गए. ओवर में ऋतुरात गायकवाड़ ने उठा कर खेला था. विलियमसन ने कैच पकड़ने के लिए जंप ली और वह अपने सीधे पैर पर लैंड हुए. जिसकी वजह से उनके घुटने में तेज जर्क आ गया. जिसके बाद उन्हें पकड़कर ग्राउंड से बाहर ले जाया गया. लेकिन उन्होंने टीम के कई रन बचवा दिए.
केन विलियमसन के चोटिल होने के बाद बतौर इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन को फील्ड पर उतारा गया. जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी भी की. उनके घुटने में काफी चोट है, जिसकी वजह से वह सीजन से बाहर हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच काफी रोमांचक भरा रहा. मैच में गुजरात ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. चेन्नई ने 7 विकेट के नुकसान पर गुजरात के सामने 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऋतुरात गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 92 रन बनाए. ऋतुराज ने एक जबरदस्त पारी खेली और 9 छक्के और चार चौके लगाए.
जिसके बाद गुजरात ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 19.2 ओवर में जीत हासिल कर ली. गुजरात की टीम में शुभमन गिल्ल ने 63 सबसे ज्यादा रन बनाए, वहीं शंकर ने 27 और ऋद्धिमान साहा ने 25 रन स्कोर किए. इस बार का आईपीएल काफी रोमांचक भरा है. टीम्स काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं, आने वाले दिनों में काफी कुछ देखने को मिल सकता है.