Abishek Porel: कौन हैं अभिषेक पोरेल, जिन्होंने पर्पल कैप विनर हर्षल पटेल को रुला दिया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2171430

Abishek Porel: कौन हैं अभिषेक पोरेल, जिन्होंने पर्पल कैप विनर हर्षल पटेल को रुला दिया

PBKS vs DC: बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई कर दी. पोरेल ने सिर्फ 10 गेंदों में 320 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए. कहने को तो पोरेल ने महज 32 रन बनाए, लेकिन पोरेल की ये पारी उस वक्त आई जब दिल्ली को इसकी जरूरत थी.

 Abishek Porel: कौन हैं अभिषेक पोरेल, जिन्होंने पर्पल कैप विनर हर्षल पटेल को रुला दिया

Abishek Porel Profile:  आईपीएल 2024 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन इस पारी में दर्शकों जो उम्मीद था वह नहीं हो पाया. दिल्ली के टॉप ऑर्डर के एक भी बल्लेबाज ने अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे.  डेविड वार्नर, मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज भी फेल हो गए. जिस मैदान पर वर्ल्ड के टॉप क्लास के ये तीनों बल्लेबाज फ्लॉप रहे, वहां पर 21 साल युवा बल्लेबाज ने ऐसी तूफानी बल्लेबाजी कर डाली है कि दुनिया उसे सलाम कर रही है. 

दरअसल, बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई कर दी. पोरेल ने सिर्फ 10 गेंदों में 320 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए. कहने को तो पोरेल ने महज 32 रन बनाए, लेकिन पोरेल की ये पारी उस वक्त आई जब दिल्ली को इसकी जरूरत थी. इसी की पारी की बदौलत DC  174 रनों के अच्छे स्कोर तक पहुंच सका. नहीं 

पंजाब अपने घरेलू मैदान मुल्लानपुर स्टेडियम में दिल्ली की अगुआई कर रहे हैं. PBKS  के कप्ताने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी जो 18.3 ओवर तक सही साबित होता हुआ दिख रहा था. यानी, इस समय पर दिल्ली की टीम 8 विकेट पर 147 रन बनाकर खेल रही थी. ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 160 के अंदर सिमट जाएगी, लेकिन दिल्ली ने ऐन वक्त पर एक अच्छी और सटीक चाल चली और इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर अभिषेक पोरेल को इस्तेमाल किया.

जैसे ही बाएं हाथ का ये बल्लेबाज क्रीज पर आया तो सभी हैरान थे. क्योंकि पिछले सीजन में उन्होंने कुछ मैच खेल थे लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था.लेकिन इस बार पोरेल की इरादा बिलकुल साफ दिख रहा था. उन्होंने 20वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के कोच और कप्तान के फैसले  को सही साबित कर दिखाया. पोरेल ने 20वें ओवर में दिल्ली के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल की जमकर क्लास लगाई और 25 रन जड़ दिए. इस तरह से दिल्ली 174 रनों के स्कोर तक पहुंच गया.

कौन हैं पोरेल
बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का जन्म पश्चिम बंगाल के चंदन नगर में 17 अक्टूबर, 2002 को हुआ था. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बंगाल के लसिए जूनियर लेवल पर की. इसके बाद पोरेल ने प्रोफेशनल क्रिकेट खेली. पोरेल ने साल 2022 में बंगाल की सीनियर टीम में पदार्पण किया. हालांकि उन्होंने 2021-2022 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. इसके अलावा उन्होंने सीमित ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल का प्रतितनिधित्व किया है. 

पोरेल को 2023 IPL में ऋषभ पंत ट्रायल के लिए बुलाया गया था. इस दौरान उन्होंने टीम मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया जिसके बाद  पिछले सीजन ही उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने साइन भी कर लिया. इसके लिए दिल्ली ने पोरेल को 20 लाख रुपये की राशि अदा की. 

अभिषेक पोरेल ने बंगाल के लिए अब तक फर्स्ट-क्लास करियर में 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 695 रन बनाए हैं. इस दौरान पोरेल ने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. जबकि विकेट के पीछे रहते हुए उन्हों ने 66 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है, जिसमें 58 कैच और 8 स्टम्प आउट शामिल हैं.

Trending news