Asia Cup 2023: क्या बोले Asia Cup में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1876021

Asia Cup 2023: क्या बोले Asia Cup में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज?

Asia Cup 2023 Final Moahmmad Siraj: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया. यह कामयाबी भारत को मोहम्मद सिराज की वजह से मिली है. उन्होंने श्रीलंका के 6 विकेट लिए.

Asia Cup 2023: क्या बोले Asia Cup में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज?

Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में श्रीलंका के 4 विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया. पूरे मुकाबले में सिराज ने 6 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज  एशिया कप 2023 में 6 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर निसानका को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने समाराविक्रम को LBW आउट करा दिया.

सिराज ने की धुआंधार बॉलिंग

चौथे ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने असलंका को इशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने धनंजय डिसिल्वा को KL राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. छठे ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने डी शनाका का विकेट लिया. बारहवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने के मैंडिस का विकेट लिया. सिराज ने उन्हें स्टम्प बोल्ड किया.

किस्मत से हुआ कमाल

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 21 रन देकर छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने अपने इस प्रदर्शन का सेहरा अपनी किस्मत के सर बांधा. श्रीलंका को 50 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज ने कहा, ‘‘जितना नसीब में होता है वही मिलता है. आज मेरा नसीब था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने कुछ खास कोशिश नहीं की. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में हमेशा गेंद को स्विंग कराने पर ध्यान देता हूं लेकिन पिछले मैचों में मुझे बहुत अधिक स्विंग नहीं मिली.’’

सपना सच होने के जैसा

सिराज ने कहा, ‘‘लेकिन आज गेंद स्विंग कर रही थी और मैंने आउटस्विंगर से ज्यादा विकेट लिए. इस विकेट पर मुझे इतनी स्विंग मिल रही थी कि मैंने बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर जाने और उन्हें ड्राइव करने के लिए उकसाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस तरह की पिच पर आप विकेट लेने की कोशिश करते हो तो आपको कामयाबी मिलेगी. यह सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने से जुड़ा है. मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है.’’

Trending news

;