रविंद्र जड़ेजा की बेटी के नाम के आगे फीका है विराट की बेटी 'वमिका' का नाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1322062

रविंद्र जड़ेजा की बेटी के नाम के आगे फीका है विराट की बेटी 'वमिका' का नाम

हर कोई अपने बच्चों का नाम यूनिक रखना चाहता है. नाम के साथ ही उसके मायनों पर भी काफी ग़ौर करता है. क्योंकि कहा जाता है कि बच्चो पर उसके नाम के असरात पड़ते हैं ऐसे में हर मां बांप अपने बच्चे को तमाम खुशिया देना चाहते हैं तो उनका नाम खुशी या मुस्कान रख देते हैं.

रविंद्र जड़ेजा की बेटी के नाम के आगे फीका है विराट की बेटी 'वमिका' का नाम

Ravindra Jadeja Daughter Name: हर कोई अपने बच्चों का नाम यूनिक रखना चाहता है. नाम के साथ ही उसके मायनों पर भी काफी ग़ौर करता है. क्योंकि कहा जाता है कि बच्चो पर उसके नाम के असरात पड़ते हैं ऐसे में हर मां बांप अपने बच्चे को तमाम खुशिया देना चाहते हैं तो उनका नाम खुशी या मुस्कान रख देते हैं. लड़का हो तो हर्ष या हैप्पी रख देते हैं, लेकिन ये सब पुराने नाम हो गए हैं. मोडर्न ज़माने के साथ-साथ नामों को भी मोडर्न किया जा रहा है लेकिन नामों के मतलब को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: मोबाइल की बैट्री हो रही है जल्द खत्म? तो समझें हैक हो गया फोन

सबसे मुश्किल घड़ी बच्चों के नाम रखना होता है. नामकरण के दौरान पूरा परिवार तरह तरह के नाम खोजने में लग जाता है. अगर नामकरण किसी फेमस पर्सनेलिटी जैसें टीवी एक्टर, नेता या क्रिकेटर्स को अपने बच्चों का रखना हो तो ऐसे में वह लोग सबसे अलग नाम रखना पसंद करते है. इनमें से कुछ पैरेंट्स अपने बच्चों का इंग्लिश नाम रख चुके हैं तो कुछ कपल दोनों के आधे-आधे नाम को मिलाकर रख देतें हैं.

यह भी पढ़ें: रुकने का नाम नहीं ले रही ईशा की बोल्डनेस, ट्रेडिशनल लुक में ढाया कहर देखें फोटोज

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का की बेटी 'वमिका',धोनी की बेटी 'जीवा' के नाम की खूब चर्चा होती रहती है लेकिन इन नामों के अलावा एक और भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की बेटी के नाम की खूब तारीफ होती है

fallback

​रविंद्र जड़ेजा की बेटी का नाम

जुडेजा ने अपनी नन्ही परी का नाम 'निध्याना' रखा है. निध्याना वाकई में बहुत प्यारा नाम है. एक हिंदू नाम है और इस नाम का अर्थ भारतीय मूल से अंतर्ज्ञान, सहज ज्ञान और सहज बोध है.

इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news