SA-W vs BD-W Dream 11 Prediction: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश विमेंस के बीच दूसरा T20I मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला किम्बर्ले के डायमंड ओवल स्टेडियम में होगा. इस मौके पर हम आपको ड्रीम 11 टीम और पिच रिपोर्ट ( SA-W vs BD-W Pitch Report ) बताने वाले हैं.
Trending Photos
SA-W vs BD-W 2nd T20I Dream 11 Prediction: बांग्लादेश विमेंस टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बाच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. अब दूसरे मैच में दोनों की भिड़ंत बुधवार, 6 दिसंबर को होगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से किम्बर्ले के डायमंड ओवल स्टेडियम में होगा.
बांग्लादेशी विमेंस टीम ने पहले मैच में घरेलू टीम के खिलाफ 13 रन से शानदार जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका इस मैच में कई बदलाव के साथ ऊतरेगी. ऐसे में हम आपको दक्षिण अफ्रीका विमेंस बनाम बांग्लादेश विमेंस ड्रीम 11 टीम ( SA-W vs BD-W 2nd T20I Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
दक्षिण अफ्रीका विमेंस बनाम बांग्लादेश विमेंस ड्रीम 11 प्रिडिक्शन ( SA-W vs BD-W 2nd T20I Dream 11 Prediction )
विकेट-कीपर: एन सुल्ताना ( N Sultana ).
बल्लेबाज: ए बॉश ( A Bosch ), एल वोल्वार्ड्ट ( L Wolvaardt ), टी ब्रिट्स ( T Brits ) , एम खातुन ( M Khatun ).
ऑलराउंडर: एस अख्तर ( S Akhtar ), ई मार्क्स ( E Marks ), एस लुस ( S luss ), एफ खातुन ( F Khatun ).
गेंदबाज: एन म्लाबा ( N Mlaba ), एन अख्तर ( N Akter ).
Choice 1: कप्तान: एल वोल्वार्ड्ट ( L Wolvaardt ), उप-कप्तान: एस अख्तर ( S Akhtar ).
Choice 1: कप्तान: एन सुल्ताना ( N Sultana ), उप-कप्तान: एम खातुन ( M Khatun )
दक्षिण अफ्रीका विमेंस बनाम बांग्लादेश विमेंस पिच रिपोर्ट ( SA-W vs BD-W 2nd T20I Pitch Report )
किम्बर्ले के डायमंड ओवल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए संतुलित है. इसलिए दोनों टीमें बेहतरीन ऑलराउंडरों के साथ मैदान पर ऊतरेगी. हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद मिलती है. वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.
दक्षिण अफ्रीका विमेंस बनाम बांग्लादेश विमेंस संभावित प्लेइंग 11 ( SA-W vs BD-W 2nd T20I Probable Playing 11 )
SA-W संभावित प्लेइंग 11 ( SA-W 2nd T20I Probable Playing 11 )
टी ब्रिट्स, एल वोल्वार्ड्ट, ए डर्कसेन, ए बॉश, ई मार्क्स, एस लुस, एस जाफ्ता (विकेटकीपर), डी टकर, एम क्लास, एन म्लाबा, टी सेखुखुने, ए ह्लुबी.
BD-W संभावित प्लेइंग 11 ( BD-W 2nd T20I Probable Playing 11 )
एन सुल्ताना (विकेटकीपर), एम खातून, एफ हक, आर मोनी, एफ खातून, एस एक्टर, एस खातून, एस सुल्ताना, एन एक्टर, एम एक्टर, आर खान.