Shakib Al Hasan News: बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन की मुश्किलों में और इजाफा हो गया है. अनुभवी ऑलराउंडर को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के तहत प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है. ईसीबी ने यह फैसला इस महीने की शुरुआत में लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में टेस्ट के बाद लिया है, क्योंकि उनके गेंदबाजी एक्शन अवैध पाए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, "निलंबन आधिकारिक तौर पर 10 दिसंबर से लागू किया गया है. इसी तारीख को ईसीबी को टेस्ट के रिपोर्ट प्राप्त हुए थे."


अंपायर ने शाकिब की गेंदाबजी एक्शन पर की थी रिपोर्ट
टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायर्मेंट ले चुके 37 साल के खिलाड़ी को सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए सिर्फ एक मैच दौरान मैदानी अंपायर स्टीव ओ'शॉघनेसी और डेविड मिल्स ने उनके गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की थी. इसके बाद इस महीने की शुरुआत में लाफबॉरो यूनिवर्सिटी में एक स्वतंत्र परीक्षण से पुष्टि हुई कि उनकी गेंदबाजी अवैध है.  शाकिब का 2010-11 के बाद काउंटी क्रिकेट में ये उनका पहला मुकाबला था और वो इस मैच में इस मैच में 9 विकेट लिए थे.


बैन हटाने के लिए इस टेस्ट से गुजरना होगा
हालांकि, इस बैन को हटाने के लिए शाकिब को अब फिर से अपने एक्शन की जांच से गुजरना होगा. इस टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान उनकी कोहनी 15 डिग्री से कम मुड़नी चाहिए.अगर वो इस टेस्ट में पास हो गए तो वो इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में दोबारा गेंदबाजी कर पाएंगे.


शाकिब का विवादों से नाता
बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन पिछले कुछ वक्त काफी ज्यादा विवादों में है.  देश में हुए तख्तापलट के बाद के बाद उनके खिलाफ मर्डर समेत कई मामले दर्ज हुए थे. फिलहाल शाकिब अपने परिवार के साथ यूएसए में रह रहे हैं.


शाकिब का चमकदार इंटरनेशनल करियर 
अगर शाकिब के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 71 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 4609 रन बनाए और 246 विकेट लिए. वहीं,  उनके नाम 247 वनडे मैचों में 7570 रन और 317 विकेट है. इसके अलावा वह बांग्लादेश के लिए 129 टी20 इंटरनेशनल में 2551 रन और 149 विकेट लिए हैं.