IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में पिच पर क्यों है सबकी नजर, आखिर ICC ने क्यों उठाया ऐसा कदम?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2284650

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में पिच पर क्यों है सबकी नजर, आखिर ICC ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

IND vs PAK Preview: भारत और पाकिस्तान के बीच मुंबई के हमले के बाद से द्विपक्षीय सीरीज बंद है. इन दोनों देशों के बीच मुकाबले बहु राष्ट्रीय टूर्नामेंटों या वैश्विक टूर्नामेंटों में देखने को मिलते हैं. आठ महीने बाद फिर से दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. 

 

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में पिच पर क्यों है सबकी नजर, आखिर ICC ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

IND vs PAK Preview: वनडे वर्ल्ड कप 2024 के तरीबन आठ महीने बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होने के लिए कमर कस ली है.  टी 20 वर्ल्ड कप में इन दोनों देशों के बीच होने वाले इस हाई- वोल्टेज मुकाबले का इंतजार दुनियाभर के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन रविवार को होने वाले दोनों देशों के महामुकाबले के साथ रोमांच और पिच को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.

रविवार को दोनों टीमें जब मेगा इवेंट के ग्रुप ए मुकाबले में भिड़ेंगी तो न्यूयॉर्क को अहसास होगा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच क्या होता है. दरअसल, न्यूयॉर्क में ड्राप इन पिचों की प्रवृत्ति को लेकर चर्चा जोरों पर है.  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने स्वीकारा है कि न्यूयॉर्क में पिचें मानकों के अनुरूप नहीं हैं और वे इस जगह पर बाकी मैचों के लिए पिचों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

भारत-पाक को नसाउ की चुनौती 
नसाउ की सतह पर सीम मूवमेंट और असमान उछाल के कारण अब तक यहां पर खेले गए तीनों मैचों में कम स्कोर देखने को मिले हैं. यहां पर असमान उछाल की वजह से खतरा हना रहता है. आयरलैंड के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा को कंधे में चोट लगने की वजह से रिटायर होना पड़ा जबकि ऋषभ पंत को कोहनी पर चोट लगी.

इस मैदान पर भारत क्यों है मजबूत
वहीं,  भारत अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को करारी शिकस्त देने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर है. इसके अलावा, स्टेडियम से परिचित होने से भारत को एक्स्ट्रा बढ़त भी मिली हुई है. टीम इंडिया ने इस महीने की शुरुआत से यहां आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ (वार्म-अप मैच में) खेला है.  पाकिस्तान के लिए यह पहली बार है कि वे इस वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क में खेलेंगे, जिसका मतलब यह है कि उनके पास इस मैदान की जानकारी नहीं है. 

सह-मेजबान और टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे संयुक्त राज्य अमेरिका से चौंकाने वाली हार के साथ पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की. अगर भारत से पाकिस्तान इस मैच में हार जाती है तो सुपर आठ चरण के लिए क्वालीफाई करना काफी मुश्किल हो जाएगा.

Trending news