World Cup 2023 Warmup Match Schedule: इस बार का वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है. जिसका आगाज अक्टूबर के महीने में हो जाएगा. आईसीसी के जरिए पहले ही वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है. अब वॉर्मअप मैच के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी गई है. जिसका पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में 29 सितंबर को होगा. इसी दिन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत भी देखने को मिलेगी.


भारतीय क्रिकेट टीम के मैच


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मैचों में भारत का पहला मुकाबला 30 सितंबर को इंग्लैंड के साथ होगा. वहीं दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के साथ 3 अक्टूबर को होगा. पाकिस्तान अपना पहला वॉर्मअप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को खेलेगा वहीं दूसरा मुकाबला 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.


वर्ल्ड कप 2023 वॉर्मअप मैच शेड्यूल


बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 29 सितंबर 2023
साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान- 29 सितंबर 2023
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 29 सितंबर 2023
इंडिया बनाम इंग्लैंड- 30 सितंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड- 30 सितंबर 2023
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश- 2 अक्टूबर 2023
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका- 2 अक्टूबर 2023
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका- 3 अक्टूबर 2023
इंडिया बनाम नीदरलैंड- 3 अक्टूबर 2023
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- 3 अक्टूबर 2023



15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा


ये सभी मैच दोपहर दो बजे से होंगे और 15 खिलाड़ियों को इनमें खेलने की इजाजत होगी. वॉर्मअप मैच 3 अक्टूबर को खत्म होंगे और फिर 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 20223 का आगाज हो जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.